कन्या महाविद्यालय में व्यास पूजा का आयोजन एवं एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वृक्षारोपण
कवर्धा। शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में प्राचार्य डॉ. के. तिग्गा की अध्यक्षता में व्यास पूजा का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में किया गया l कार्यक्रम गुरु-शिष्य परंपरा के सम्मान और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में लोहारा महाविद्यालय की प्राचार्य एवं रा.से.यो. जिला संगठक बेमेतरा एवं कबीरधाम जिला डॉ. श्रीमती कामती सिंह परिहार उपस्थित थीं। उन्होंने व्यास पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु की भूमिका उतनी ही आवश्यक है,जितनी प्राचीन काल में थी I जिसमें शिक्षा, संस्कार, सामाजिकता महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं I साथ ही छात्राओं को बताया कि प्राचीनकाल से ही भारत वर्ष में गुरुकुल की प्रथा रही है, जिसकी प्रासंगिकता आज भी है एवं वेदव्यास जी के रचनाओं पर प्रकाश डाला I कार्यक्रम का संचालन कन्या महाविद्यालय की रा. से. यो. की कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह परिहार गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की प्राचीन गुरू- शिष्य परंपरा को पुनर्जीवित करना है l महाविद्यालय की प्राचार्य ने व्यास जी के जीवनी एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाभारत की रचना कर कैसे जनमानस में महान विचारों को प्रसारित किया है एवं गुरु पूजा के महत्ता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत फलदार पौधे जैसे कि अनार, कमरक, नींबू का रोपण महाविद्यालय के गार्डन एवं हॉस्टल गार्डन में किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्री असित कुमार मिश्रा, डॉ बीरेंद्र कुमार जांगड़े, डॉ अगर दस बघेल, डॉ एस आर टंडन, श्री एस आर चंद्रवंशी, श्री राजा झारिया एवं श्री शीतल साहू उपस्थित थे । इनके साथ साथ रा. से. यो. की स्वयंसेविकाएं, एवं छात्राएं उपस्थित रहीं I