BREKING NEWSछत्तीसगढ़सहसपुर लोहारा

 जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में शोक की लहर

 जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में शोक की लहर

कबीरधाम, सहसपुर लोहारा। प्रदेश भर में प्री-मानसून की रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को जहां एक ओर गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर यह कहर बनकर भी टूट रही है। बीते कुछ दिनों से सुबह के समय जहां तेज धूप देखने को मिल रही है, वहीं दोपहर के बाद मौसम अचानक करवट ले रहा है। कई स्थानों पर काले-काले बादल उमड़ते हैं और तेज बिजली की कड़क के साथ मौसम भयावह रूप ले लेता है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार शाम कबीरधाम जिले में घटित हुई जिसने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया।

सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पिपरटोला की दर्दनाक घटना

गुरुवार शाम करीब 4 बजे कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पिपरटोला में अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते एक जोरदार बिजली गांव पर गिर पड़ी। इस आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान के दो बैल और एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा गांव दहल उठा। जब लोग मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों मवेशी दम तोड़ चुके थे। यह दृश्य इतना भयावह था कि ग्रामीण स्तब्ध रह गए। किसान अपनी मेहनत के साथी बैलों को खो कर रो-रो कर बेहाल है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब खेती-किसानी का सीजन शुरू होने ही वाला है और बैल किसान के लिए उसकी जीविका का सबसे अहम हिस्सा होते हैं।

जिले में दूसरी बड़ी घटना, पहले दंपति की गई थी जान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी जिले में एक दर्दनाक घटना हुई थी, जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से एक दंपति की जान चली गई थी। यह घटना भी प्री-मानसून की गतिविधियों के दौरान ही हुई थी। इस दुर्घटना के बाद उनके छोटे-छोटे बच्चों और परिवार में कोहराम मच गया था। अब ग्राम पिपरटोला में हुई घटना जिले की दूसरी बड़ी त्रासदी बन गई है, जिसमें आसमान से बरसी आफत ने दो गांवों के जीवन को गहरा आघात पहुँचाया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page