तेज रफ्तार बोलेरो ने छीनी युवक की जान — बिड़ोरा-सिंघनपुरी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा
सिल्हाटी/सहसपुर लोहारा। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिड़ोरा चौक से वन ग्रामों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सुरजपुरा वन निवासी यशवंत पटेल अपने साथी ओम प्रकाश पटेल के साथ मोटरसाइकिल से किसी कार्य से लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद यशवंत पटेल (पुत्र) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके साथी ओम प्रकाश पटेल का प्राथमिक उपचार किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो वाहन की गति काफी तेज थी और वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद बोलेरो वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बोलेरो वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस हृदयविदारक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। ग्रामीणों ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।





