छत्तीसगढ़

 सारंगपुर कला की बेटियों ने रचा इतिहास, परीक्षा परिणाम में दिखाई शानदार चमक

 सारंगपुर कला की बेटियों ने रचा इतिहास, परीक्षा परिणाम में दिखाई शानदार चमक

सारंगपुर कला: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला में सत्र 2024-25 की स्थानीय परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इस वर्ष बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

कक्षा 9वीं में कु. पूनम साहू ने 99.5% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कु. कोमल साहू ने 92.6% अंक लेकर द्वितीय स्थान और कु. अंजली अनंत ने 91.3% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9वीं के 92 विद्यार्थियों में से 53 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 35 विद्यार्थियों को द्वितीय मुख्य परीक्षा का अवसर प्रदान किया गया। इस कक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 60.2% रहा।

कक्षा 11वीं में भी बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कु. वेदांगनी यादव ने 95.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. मधु साहू ने 85% अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा कु. मान्या निर्मलकर ने 80% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं के 115 विद्यार्थियों में से 77 विद्यार्थी सफल रहे तथा 37 विद्यार्थियों को द्वितीय मुख्य परीक्षा का अवसर मिला। कक्षा 11वीं का कुल परिणाम 68% रहा।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सरपंच राजेन्द्र चंद्रवंशी, भूतपूर्व जनपद उपाध्यक्ष गोकुल चंद्रवंशी, ग्राम पटेल भगीरथ चंद्रवंशी एवं समस्त शाला परिवार के शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने सफल विद्यार्थियों को अंकसूची प्रदान कर बधाई दी और असफल विद्यार्थियों को अगली बार अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।

सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सी.पी. चंद्रवंशी ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ अनुशासन पर भी विशेष बल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन के माध्यम से ही विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने गर्व से बताया कि सत्र 2023 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र आनंद कुमार एडीले ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मेरिट सूची में विद्यालय का नाम दर्ज कराया। अब उनका लक्ष्य कक्षा 10वीं के मेरिट में विद्यालय का नाम शामिल कराना है, जिसके लिए वे और समस्त शाला परिवार मिलकर भरपूर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग पढ़ाई में करने की अपील भी की।

विद्यालय परिवार द्वारा किए जा रहे प्रयास निश्चित रूप से आने वाले समय में सार्थक परिणाम देंगे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page