नेशनल कराते प्रीमियर लीनेशनल कराते प्रीमियर लीग में कबीरधाम जिले के खिलाडियों ने जीते चार पदकग में कबीरधाम जिले के खिलाडियों ने जीते चार पदक
एक रजत तीन कास्य 19 से 23 नवंबर तक दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में नेशनल कराते प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया जिसमे भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने कराते खेल का बेहतर प्रदर्शन किये जिसमे कबीरधाम जिले से चार खिलाड़ी कु शैली पाली सीनियर वर्ग, पेखराज साहू जूनियर वर्ग, फाइज़ रजा बेग एवं कु दिव्यांशी खुसरे सब जूनियर वर्ग में अपने अपने कराते खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में अपना स्थान बनाया जिसमे सीनियर वर्ग में शैली पाली ने कुमिते इवेंट में रजत पदक, पेखराज साहू ने जूनियर वर्ग के काता इवेंट में कास्य पदक, फाइज़ रजा वेग ने सब जूनियर वर्ग के काता और कुमिते इवेंट में कास्य पदक प्राप्त किया दिव्यांशी खुसरो ने भी सब जूनियर वर्ग में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान प्राप्त किया । सभी खिलाडियों ने अपने अनुभव और कड़े प्रयास का बेहतरीन प्रदर्शन किया जो आने वाले टूर्नामेंट में इनके अनुभव का लाग मिलेगा । सभी खिलाड़ी नियमित रूप से करपात्री विद्यालय में अभ्यास करते है। सभी खिलाड़ी पुलिस विभाग के आरक्षक आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में करपात्री स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडियों के चयन पर कबीरधाम जिला कराते संघ के पदाधिकारी गण ,अभिभावक गण एवं सभी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।