प्राथमिक शाला बोटेसुर से 4 बच्चों का नवोदय में चयन
ओड़िया खुर्द। विकासखंड सहसपुर लोहारा के वनांचल क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला बोटेसुर के चार बच्चो शिवाणी साहू,साहिल खुशरो,प्रेमप्रकाश साहू, मेघेन्द्र साहू का चयन नवोदय विद्यालय उड़िया कला के लिए हुआ है। प्रतिभावान यह बच्चे पढ़ाई के साथ- साथ खेल के क्षेत्र में भी अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। अंतर संकुल स्तर पर यही बच्चे स्वच्छता के संबध सांस्कृतिक कार्यक्रम पर इंग्लिश भाषा में नाटक प्रस्तुत किए थे बच्चो की इस उपलब्धि पर इस शाला के प्रधान पाठक पीलालाल साहू ,सहायक शिक्षक चिंतामणी राय,अतिथि शिक्षिका बिंदकुंवर मरकाम एवम माता पिता का विशेष योगदान व आशीर्वाद रहा है
नरोधी से रिया का चयन नवोदय विद्यालय में
विकाशखण्ड सहसपुर लोहारा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नरोधी में अध्ययनरत कुमारी रिया चतुर्वेदी जो कि शिक्षक श्री मोती दास चतुर्वेदी की सुपुत्री है का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी हेतु हुवा है । शिक्षक श्री मोती दास चतुर्वेदी की सुपुत्री कु. रिया चतुर्वेदी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया कला में कक्षा 6 वी के लिए होने पर समस्त चतुर्वेदी परिवार एवं शासकीय प्राथमिक शाला नरोधी के समस्त स्टाफ , समस्त ग्रामवासियों नरोधी ने चयनित छात्रा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया ।