चिल्फी हादसा : बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 5 की मौत, 5 गंभीर घायल
कबीरधाम। रविवार शाम लगभग 4:30 बजे चिल्फी-धवईपानी मार्ग पर अकलघरिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो वाहन क्रमांक CG07 AM 2839 और ट्रक क्रमांक CG06 GU 7674 की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार 10 लोगों में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों में 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्ची शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी लोग पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी पर्यटक थे। वे सभी बिलासपुर से ट्रेन पकड़ने के लिए लौट रहे थे, जब यह भीषण दुर्घटना घटित हुई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से कवर्धा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।






