सहसपुर लोहारा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री दानी प्रसाद मिश्रा, श्री शिवचरण पटेल, राम पटेल थे। अतिथियों की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सब को मंत्र मुग्ध कर दियाl उत्सव के अंत में दही लूट का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने जय गोविंदा का जयकारा लगाते हुए दही लूट का कार्यक्रम का संपन्न किया। दही लूट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 12वीं हिंदी माध्यम के बच्चों को अतिथियों ने 1100 का नकद पुरस्कार एवं साथ ही दही लूट के कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को ₹2500 का नकद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। अंत में संस्था के प्राचार्य श्री मनहरण लाल तुर्केले ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अतिथियों तथा शाला के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में श्री आदित्य सोनी, श्री घनश्याम चंद्रवंशी एवं अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
2,672 1 minute read