निर्मला ज्ञान निकेतन सहसपुर लोहारा में होली महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया ।
सहसपुर लोहारा। निर्मला ज्ञान निकेतन का संचालन ऐ पी फाउंडेशन करती है जो कि एक स्वयं सेवी संस्था है।निर्मला ज्ञान निकेतन में लगभग 200 बच्चे बच्चियां निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करते है।विगत 6 वर्षों से संस्था लगातार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पूर्ण साक्षरता एवं उच्च शिक्षा के लिए कार्यरत है विद्यार्थियों के स्कूलिंग के साथ साथ उनकी आगे की पढ़ाई के लिए संस्था छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
होली मिलन कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें निःशुल्क रंग गुलाल एवं पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा ने अपने संबोधन में बच्चों से आहवान किया कि वे समय का सदुपयोग करे और ज्ञान अर्जन कर अपने भविष्य को सुरक्षित करे, साथ ही उन्होंने मातृभाषा हिंदी के साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व बताया। इस कार्यक्रम में नगर के शिक्षाविद् समाजसेवी और राजनीतिज्ञ सम्मिलित हुए । वार्ड 2 के पार्षद श्री मुकेश साहू ,वार्ड 3 के पार्षद श्री ओम प्रकाश साहू, वार्ड 4 के पूर्व पार्षद श्री नीलकंठ बंजारे, वार्ड 5 के पार्षद श्री मूलसिंह जी टंडन, वार्ड 13 के पार्षद श्री रौशन वैष्णव समाजसेवी श्री सौरभ श्रीवास्तव, रामानुजन पब्लिक स्कूल के निर्देशक प्रहलाद साहू एवं नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक गौतम कोटले, जागृत बंजारे , छोटेलाल खेलवाल, घनश्याम बंजारे , सुरेश जोशी, एवं भगत साहू के साथ साथ सहायक शिक्षक गौकरण चेलक, उमा पटेल, यशोदा पटेल, क्षमा लहरें ,ज्योति एवं अंजनी ने सफलता पूर्वक किया। संस्था के बच्चों ने होली मिलन कार्यक्रम का भरपुर आनंद लिया, रंग गुलाल से सराबोर बच्चे संगीत की घुन पर झूमते मस्ती करते नजर आए।