वन परिक्षेत्र पंडरिया पूर्व में अवैध लकड़ी परिवहन करते वाहन जप्त
कवर्धा। वनमंडल के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक पी.एफ. 515 में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर जप्त किया गया
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के खैरडोंगरी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेक्टर से जलाऊ लकड़ी का परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी! सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देश एवं उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
17 मार्च 2025 की रात लगभग 11 बजे, पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के खैरडोंगरी वनक्षेत्र में दबिश दी गई! मौके पर वन अधिनियम 1927 की धारा 32, 33 (1) ‘क’, धारा 41(3), 42, 52 एवं वन उपज नियम 2001 के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर स्वराज 735 एफ ई ट्राली सहित जप्त किया गया।
वाहन चालक मुकेश व. रोहित साहू, निवासी खैरडोंगरी के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20815/06 दिनांक 17.03.2025 दर्ज किया गया है। वन विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है,आगे की जांच जारी है।