सहसपुर लोहारा

ब्लॉक स्तर पर संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती मनाने का भव्य आयोजन

ब्लॉक स्तर पर संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती मनाने का भव्य आयोजन

सहसपुर लोहारा। ब्लॉक सहसपुर लोहारा अंतर्गत सर्व सेन नाई समाज द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। यह आयोजन 25 अप्रैल 2025 को शुक्रवार के दिन सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें सर्वप्रथम संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा-अर्चना की जाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन लोहारा स्थित बाजार चौक के पास सर्व सेन नाई समाज भवन में किया जाएगा। पूजा के उपरांत दोपहर 12 बजे से सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से भव्य रैली एवं नगर भ्रमण का आयोजन होगा।

इस आयोजन की जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष डाकेश्वर श्रीवास ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा एवं सामाजिक समरसता के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के महिला, पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे:

दुर्ग संभाग अध्यक्ष – दिनेश सेन

जिला अध्यक्ष, सर्व सेन नाई समाज कबीरधाम – मनहरण श्रीवास

जिला मीडिया प्रभारी – मेघराज श्रीवास

नगर सेलून संघ अध्यक्ष – मनोज श्रीवास

ब्लॉक सचिव – खिलावन सेन

सह सचिव – रवि श्रीवास, जितेन्द्र कौशिक, उमेश श्रीवास

कोषाध्यक्ष – राकेश श्रीवास

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – मोना सेन

महामंत्री – उषा श्रीवास, रामावतार श्रीवास, हेमंत राजा श्रीवास

संयोजक – कन्हैया श्रीवास, ओमकार श्रीवास

मीडिया प्रभारी – सागर श्रीवास, कुलदीप सेन, चंद्रेश श्रीवास

अन्य समाजसेवी एवं पदाधिकारी – ध्रुव श्रीवास, मोंटू श्रीवास, नर्सिंग सेन, गुलाब श्रीवास, कृष्ण सेन, रणवीरपुर से धनीराम श्रीवास, सिंगारपुर जंगल से प्रहलाद श्रीवास, सिंघानपुरी जंगल से तोरण श्रीवास, धनगांव से दुर्गेश श्रीवास आदि।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव एवं संत शिरोमणि सेन जी महाराज के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना है। आयोजकों ने समाज के समस्त लोगों से इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page