एचएसआरपी नंबर प्लेटकवर्धापंडरियारेंगाखार

एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए 12 और 13 मई को आरटीओ ऑफिस कवर्धा सहित पंडरिया और रेंगाखार कला में होगा शिविर का आयोजन

एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए 12 और 13 मई को आरटीओ ऑफिस कवर्धा सहित पंडरिया और रेंगाखार कला में होगा शिविर का आयोजन

एक दिन बाद होगी नंबर प्लेट की फिटिंग

   कवर्धा। जिले में 1 अप्रैल 2019 के पहले पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों मोटरसाइकिल, कार, ऑटो, टैक्सी, हल्के व भारी मालवाहक वाहन, बस एवं स्कूल बसों दृ पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। इस क्रम में जिले में 12 और 13 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला परिवहन कार्यालय कवर्धा, राणीसती फोटो एवं परिवहन सुविधा केंद्र, लोरमी रोड, पंडरिया तथा निपूर्णा परिवहन सुविधा केंद्र, रेंगाखार कला में लगाए जाएंगे। शिविर में आवेदन करने वालों के नंबर प्लेट की फिटिंग कवर्धा आरटीओ कार्यालय में 14 व 15 मई को, पंडरिया के आवेदनों की ललित मोटर्स हीरो शोरूम पंडरिया में तथा रेंगाखार कला के आवेदनों की फिटिंग तीन दिन बाद शिविर स्थल पर ही की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए वाहन का आरसी और आधार की प्रति तथा मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है ।साथ ही आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क 2 पहिया वाहन के लिए 366 रुपया , 3 पहिया वाहन के लिए 427 रुपया, 4 पहिया वाहन के लिए 656 रुपया तथा भारी यान के लिए 706 रुपया देना होगा तथा सीएससी/पीएसके फॉर्म भरने का 50 रुपये शुल्क अलग से देय होगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page