सहसपुर लोहाराBlog

सहसपुर लोहारा में सांसद संतोष पांडे ने किया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण, दिए गुणवत्ता के निर्देश

सहसपुर लोहारा में सांसद संतोष पांडे ने किया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण, दिए गुणवत्ता के निर्देश

सहसपुर लोहारा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पांडे ने सिंघनपुरी जंगल से लौटते समय अपने जन्मस्थान नगर पंचायत सहसपुर लोहारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी साहू के साथ सहसपुर लोहारा में निर्माणाधीन नए तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सांसद श्री पांडे ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

FB IMG 1747745709859 1

सांसद पांडे ने कहा, “सहसपुर लोहारा मेरा जन्मस्थान है और इसके समग्र विकास के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सहसपुर लोहारा को एक नया स्वरूप मिलेगा, जिसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।”

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे। लोगों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

सांसद द्वारा किए गए इस निरीक्षण से क्षेत्रवासियों में विकास को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page