रामानुजन पब्लिक स्कूल परिसर लोहारा में समर कैंप 2025 का भव्य समापन समारोह संपन्न
सहसपुर लोहारा। श्री राधा संगीत कला निकेतन द्वारा आयोजित SUMMER CAMP 2025 का समापन समारोह 20 मई को रामानुजन पब्लिक स्कूल परिसर, लोहारा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, बाल प्रतिभाओं की रचनात्मक गतिविधियों और सम्मान समारोह ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष आदरणीय श्री संतोष मिश्रा जी उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में सहकारी समिति सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल जी, नगर पंचायत सभापति श्रीमती आशा पटवा जी, तथा वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद श्री ओमप्रकाश साहू जी शामिल हुए।
रामानुजन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रहलाद साहू जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समर कैंप की उपलब्धियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस कैंप में बच्चों को गायन, नृत्य, चित्रकला, योग, अभिव्यक्ति कला, तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का संयोजन गजानंद मानिकपुरी द्वारा किया गया, जिनकी कुशल व्यवस्था से संपूर्ण कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। संस्था के शिक्षकगण, पालकगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
समापन समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत एवं नाट्य कला की मनमोहक झलकियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं और उनमें आत्मविश्वास का विकास होता है।
अंत में सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और अतिथियों द्वारा आयोजन समिति को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देने की बात कही गई।
इस प्रकार SUMMER CAMP 2025 का यह समापन समारोह एक यादगार आयोजन बन गया, जो बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन बल्कि शिक्षा और व्यक्तित्व विकास का माध्यम भी बना।