छत्तीसगढ़ में बंद का असर सहसपुर लोहारा में भी दिखा।
लोहारीडीह कांड के विरोध में आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ बंद कराने के लिए सड़कों पर निकले हुए हैं। इस बीच प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक में सभी व्यवपारियो ने कही न कही मृतक को न्याय दिलाने में सार्थक नजर आए जिनके चलते आज लोहारा में सभी दुकानें बंद दूकानों में ताला लगे हुए नजर आए, पूरी तरह व्यापारियों ने आज दुकान बंद कर कांग्रेस के समर्थन में दिखे,इस छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान से जिले सहित लोहारा ब्लॉक में सन्नाटा सा पसरा नजर आए, हालांकि आवागमन सवारी बस तथा गाड़ी मोटर बाधित नहीं हुई और न ही जरूरी सेवाए जैसे हॉस्पिटल, मेडिकल नही हुई बंद हुए, अब देखने वाली बात यह है की क्या इस छत्तीसगढ़ बंद के बाद भी कोई फैसला नजर आते है की नहीं या कांग्रेस पार्टी आगे न्याय दिलाने में कोई रणनीति अपनाते है
वहीं कवर्धा में भी कांग्रेसी सड़कों पर उतरे हुए हैं। इक्के-दुक्के खुली दुकानों को बंद करवा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। शहर की सराफा लाईन से लेकर बस स्टैंड, मेन मार्केट और रायपुर रोड की सभी दुकानें बंद हैं। आपातकालीन सुविधाएं, मेडिकल दुकानें और इक्के- दुक्के दुकानें ही खुली हैं।
ये है पूरा मामला बीते रविवार 15 सितंबर को लोहारीडीह गांव से 5 किमी दूर एमपी-सीजी बॉर्डर पर गांव के शिव प्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू का शव फांसी पर लटके मिला। इसकी हत्या की शक को लेकर ग्रामीणों ने गांव के रघुनाथ साहू के घर हमला कर दिया। घर को आग के हवाले कर दिया है। कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। देर शाम पुलिस की टीम गांव के भीतर आग लगे हुए घर पर पहुंची, जहां पर रघुनाथ साहू का शव जला हुआ मिला। इस गांव में भूमि विवाद चल रहा था।
रघुनाथ साहू के परिवार व ग्रामीणों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। यह विवाद रौद्र रूप ले लिया। जिस युवक की शव जंगल में मिली है, वह एमपी के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में आता है। ऐसे में बालाघाट पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। शुरुआती शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। इधर, गांव में आगजनी व हत्या को लेकर पुलिस ने अब तक 69 लोगों को गिरफ्तार किया। बुधवार को इन आरोपियों में प्रशांत साहू उम्र 27 निवासी ग्राम लोहारीडीह की कवर्धा जेल में मौत हो गई। इसके बाद पूरा मामला बदल गया। परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया।
मृतक प्रशांत साहू के शरीर में चोट के निशान मिले। इस घटनाक्रम के बाद 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी कबीरधाम एएसपी विकास कुमार को बुधवार देर रात कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा ने सस्पेंड कर दिया। इसके बाद कल शुक्रवार को राजनांदगांव रेंज आईजी ने दो पुलिसकर्मी समेत जंगल रेंगाखार थाना की पूरी की पूरी टीम को लाइन हाजिर किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक के तुरंत तबादले कर दिए गए। वर्तमान में गांव में पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद है।