स.लोहारा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, दूसरा घायल
स.लोहारा। नगर पंचायत रोड पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही 112 और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
Follow Us