BRC श्री कन्हैया लाल साहू सर के अध्यक्षता में संकुल के आश्रित शालाओ के प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक संकुल भवन में आयोजित किया गया।
सहसपुर लोहारा। आज दिनांक 23.092024 को संकुल केंद्र दनिया खुर्द में BRC श्री कन्हैया लाल साहू सर के अध्यक्षता में संकुल के आश्रित शालाओ के प्रधान पाठकों का समीक्षा बैठक संकुल भवन में आयोजित किया गया . श्री साहू सर के द्वारा FLN निपुण भारत कार्यक्रम अंतर्गत बुनियादी साक्षरता और गणित की संक्रियाओ में बच्चों की प्रगति की जानकारी ली गयी , तथा साथ ही शाला कैलेण्डर के अनुसार अध्यापन कार्य करने नियमित रूप से दैनंदिनी संधारित करने तथा बैगलेश डे में निर्धारित गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए . श्री साहू सर द्वारा प्रधान पाठकों द्वारा UDISE+ में स्कुल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाईल, स्टुडेंट प्रोफाईल एंट्री प्रगति की जानकारी ली गयी तथा udise में जिन बच्चो का नाम या जन्मतिथि गलत है का सुधार करने हेतु निर्धारित प्रारूप में संकुल के माध्यम से जमा करने कहा गया । BRC श्री साहू सर के द्वारा प्रधान पाठकों को आगे बताया गया कि प्रत्येक विद्यार्थियों को 12 अंकों का अपार आईडी बनाया जाना है जिसमें बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि सुरक्षित रखा जायेगा। इसके लिए शाला में पीटीएम आयोजित कर पालकों से सहमति प्राप्त कर लेवें ।
संकुल प्राचार्य श्रीमति निषा कुंवर दिवाकर द्वारा बच्चों में देषभक्ति की भावन बढ़ाने तथा नैतिक मूल्यों का विकास करने के लिए प्रत्येक शाला से वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 में प्रत्येक शाला से इंट्री करने के निर्देष दिए गए ।श्रीमती दिवाकर मैडम के द्वारा शालाओं में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की गतिविधियां शाला में आयोजिक कर गतिविधियों की फोटो संकुल ग्रुप में अनिवार्य रूप से भेजने के लिए समस्त प्रधान पाठकों को कहा गया । संकुल समन्वयक मनीष निषाद के द्वारा सभी शालाओं में फोटो युक्त शिक्षक परिचय का फ्लैक्स बनाने के निर्देश दिया गया । प्रशस्त्र एप में दिव्यांग बच्चों का अनिवार्य रूप से इंट्री करने के लिए कहा गया । आनलाईन प्रशिक्षण वेबिनार में अनिवार्य से सहभागिता सुनिश्ति करने कहा गया तथा शाला अभिलेख पाठकान पंजी, बालकान पंजी, प्रवेश पंजी, दाखिल खारिज पंजी, मध्यान्ह भोजन पंजी, चखना पंजी अद्यतन रखने के निर्देश दिए गये । प्रधान पाठकों द्वारा जानकारी दी गई कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु समस्त विद्यार्थियों का आनलाईन फार्म सबमिट किया जा चुका है । यूडाईस में विद्यार्थी पंजीयन प्रगति पर है, इंस्पायर एवार्ड आनलाइन कार्य पूर्ण कर लिया गया है । समस्त बच्चों को शाला गणवेश तथा पाठ्यपुस्तक वितरित की जा चुकी है । वर्तमान में संकुल के समस्त शालाओं में त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है ।
बैठक में प्रा.शाला बीरनपुर कला के प्रधान पाठक रामचरण साहू, प्रा. शाला बनिया के प्रधान पाठक श्री योगेश धु्रव, प्रा. शाला इरिमकसा के प्रधान पाठक श्री जती जायसवाल, प्रा. शाला दनिया खुर्द के प्रधान पाठक श्रीमती रीना सुखदेवे, मा.शाला दनिया खुर्द के प्रधान पाठक श्री भुनेश्वर दास वैष्णव, मा.शाला बीरनपुर के प्रधान पाठक श्रीमति उषा जायसवाल उपस्थित थे ।