समर कैंपकवर्धासहसपुर लोहारा

गीता गुरुकुल पब्लिक स्कूल में समर कैंप समापन समारोह का भव्य आयोजन

गीता गुरुकुल पब्लिक स्कूल में समर कैंप समापन समारोह का भव्य आयोजन

बांधाटोला, सहसपुर लोहारा। गीता गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप 2025 का समापन समारोह शनिवार को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री शीतल साहू (सहायक प्राध्यापक, शासकीय कन्या महाविद्यालय, कवर्धा),विद्यालय निर्देशक डॉ. भूपेंद्र चंद्राकर, विद्यालय के संस्थापक श्री नरेंद्र कुमार चंद्राकर, , प्राचार्या श्रीमती निहारिका चंद्रवंशी, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री सुभाष वैष्णव द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय कु. अनामिका चंद्रवंशी ने प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि श्री शीतल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा, “समर क्लास बच्चों के छुपे हुए हुनर और रचनात्मक क्षमताओं को बाहर लाने का बेहतरीन मंच है। इस प्रकार के शिविर बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और व्यक्तित्व विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें और बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें।

IMG 20250614 203854

विशिष्ट अतिथि डॉ. भूपेंद्र चंद्राकर ने कहा, “विद्यालय का प्रयास हमेशा यही रहता है कि बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जाए जहाँ वे अपनी शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में संतुलन स्थापित कर सकें और बहुमुखी विकास कर सकें।”

विद्यालय के संस्थापक श्री नरेंद्र कुमार चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखते हुए बच्चों को जीवन कौशल, कला और संस्कृति से भी जोड़ना है। इस समर कैंप ने बच्चों और अभिभावकों दोनों के लिए सीखने और आनंद लेने का अनूठा अवसर प्रदान किया है।”

प्राचार्या श्रीमती निहारिका चंद्रवंशी ने अपने वक्तव्य में कहा, “बच्चों ने इस समर कैंप में अद्भुत उत्साह और लगन का परिचय दिया। उनकी प्रस्तुतियाँ और भागीदारी सराहनीय रही। भविष्य में भी हम इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।” उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ कु. खुशी, कु. संजना, कु मिथलेश्वरी, कु प्रमिला एवम् शिक्षक श्री विवेक और श्री आदर्श भी मौजूद रहे। समापन समारोह में बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाट्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से भरा रहा। सभी उपस्थितजन कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाते दिखे और विद्यालय की इस पहल की सराहना की।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page