उड़िया गांव में गौमांस काटने का मामला, बजरंग दल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार
कवर्धा। सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम उड़िया में गौमांस काटने का एक और मामला सामने आया है। इससे कुछ दिन पूर्व भी ऐसा ही मामला ग्राम सिलहाटी में देखने को मिला था। अब एक बार फिर से इस तरह की घटना सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरंग दल और युवा मित्र मंडल कबीरधाम के सदस्यों को गुरुवार रात लगभग 10:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम उड़िया कला निवासी सुरेश नामक व्यक्ति अपने घर में गौमाता को काट रहा है। बताया जा रहा है कि सुरेश और उसका परिवार एक छोटा हाथी वाहन के माध्यम से गाय को लाकर घर के अंदर ले गया और वहां पर काटने की प्रक्रिया शुरू की।
सूचना मिलते ही बजरंग दल और युवा मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने लोहारा पुलिस थाना की सहायता ली और पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर छापा मारा। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया गया कि घर के अंदर गाय को काटने की पुष्टि हुई।
कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों में से दो मौके से फरार हो गए, जबकि दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले की सहसपुर लोहारा पुलिस जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।




