“एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत लोहारा और कुंडा में वृहद वृक्षारोपण, छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
कवर्धा। भारत स्काउट्स और गाइड्स के “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत कवर्धा जिले में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन और राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
शासकीय महाविद्यालय लोहारा में भगत सिंह ओपन रोवर क्रू द्वारा ML कंप्यूटर्स एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य परिहार, ML कंप्यूटर्स के डायरेक्टर्स महेंद्र पटेल और लालाराम पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं कुंडा में भी रोवर्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जो राज्य युवा अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ठाकुर एवं रोवर लीडर समीर खान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
जिलेभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संघ अध्यक्ष शेखर बक्शी, जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहू, जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन, जिला सचिव नीलम यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) भगवती हठीले, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) संजू मिश्रा एवं रोवर लीडर विजय साहू ने किया।
कार्यक्रम में स्काउट-गाइड छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना रहा।