कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़: खाई में गिरी बोर गाड़ी, 4 की मौके पर मौत, 4 घायल
कवर्धा ज़िले के कुकदूर थाना अंतर्गत आगरपानी चाटा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही एक बोर वाहन गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद वाहन के नीचे शव फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। दुर्घटनास्थल पहाड़ी के नीचे होने के कारण राहत और बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला रही है। मृतकों की शिनाख्त और विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।