स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, सहसपुर लोहारा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
सहसपुर लोहारा। स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री संतोष पांडेय थे। उन्होंने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं उन्हें पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं।
अपने संबोधन में श्री पांडेय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का एक आवश्यक अंग है, जो हमें आत्मविश्वास, ज्ञान और कौशल प्रदान करती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह विद्यालय उनका दूसरा घर है, जहाँ वे न केवल शिक्षा प्राप्त करेंगे, बल्कि अच्छे दोस्त बनाएंगे, खेल-कूद में भाग लेंगे और जीवन के नए अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनका शिक्षित होना राष्ट्र निर्माण की नींव है। सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लालाराम साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक पटेल, पूर्व जिला मंत्री श्री परेटन वर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेमंत साहू, मंडल महामंत्री श्री सोहन शिवोपासक, पार्षद श्री दिवाकर डडसेना, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, श्री मनीष नागराज, श्री राजेंद्र पाल तथा एसएमसी अध्यक्ष श्री दानी मिश्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष भास्कर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष तिवारी, प्राचार्य श्री तुरकले, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।