Blogछत्तीसगढ़

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण

कवर्धा। पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय 13 जुलाई 2025 को ईको क्लब मिशन फार लाईफ के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” शीर्षक से वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करना रहा। इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के लगभग 110 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और विद्यालय परिसर में 40 पौधों का रोपण किया। लगाए गए पौधों में नीम, पीपल, गुलमोहर एवं अमरूद जैसी पर्यावरण हितैषी प्रजातियाँ शामिल रहीं। इस अभियान का नेतृत्व श्री शुभम गर्ग (पीजीटी बायोलॉजी) एवं सुश्री विनिता देवांगन (टीजीटी साइंस) के साथ अन्य शिक्षकों के सहयोग से किया गया। अभियान विद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. लांजेवार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लेते हुए यह संदेश दिया कि एक पेड़ माँ के लिए हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है। यह अभियान न केवल पर्यावरणीय संरक्षण और जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर जिम्मेदारी, संवेदनशीलता एवं भावनात्मक जुड़ाव की भावना को भी प्रबल किया। विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों को भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाने की योजना है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page