उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्माकवर्धा

जनसंपर्क विभाग में बरसो से एक ही कुर्सी पर आसान जमाए अधिकारी और कर्मचारी , आखिर कौन दे रहा संरक्षण

  1. जनसंपर्क विभाग में बरसो से एक ही कुर्सी पर आसान जमाए अधिकारी और कर्मचारी , आखिर कौन दे रहा संरक्षण

मामला प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के गृह जिले का

तबादले नियमों की खुद अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां

कवर्धा। भले ही सरकार के नियम मे अधिकारी व कर्मचारीयो के तबादले के लिए निर्धारित समय तीन वर्ष का होता हो परंतु प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के गृह जिले कबीरधाम में इन नियम व कानून का कोई मायने नहीं रखते है यहाँ तो खुद मंत्री जी को ही मालूम नहीं होगा की कौन सी कुर्सी पर कौन अधिकारी व कर्मचारी कितने दिनों से अपनी सीट जमाकर बैठा है और इन्हे सियासत के कौन कौन से रसुखदार अपनी संरक्षण दे रहे है।

बता दे की कबीरधाम जिले में एक ऐसा कर्मचारी भी है जो बरसो से एक ही कुर्सी पर जमे हुए है सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो ये कर्मचारी और इनके अधिकारी कुर्सी छोड़ने का नाम ही नहीं लेते अगर इस कर्मचारी साहब का रिकार्ड देखे तो आप खुद ही हैरान रह जाएंगे की आखिर इतने सालों तक भला कोई कर्मचारी एक ही कुर्सी पर कैसे रह सकता है, तबादले जिले के हर विभागो मे होता है पर भला ना जाने क्यों इस विभाग की नीव इतनी मजबूत कहा से है की सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो कोई इनका बाल भी बाका नही कर सकता, जी हा हम बात कर रहे है कबीरधाम जिले के जिला जनसंपर्क विभाग की जहाँ अधिकारी और कर्मचारी की जोड़ी ने शोले फिल्म के जय और विरु की याद को जिले में ताजा करके रखा हुआ है आखिर वह कौन है जिसके दम पर यह अधिकारी और कर्मचारी साहब पर तबादले की नीति का कोई असर ही नहीं या यू कहे के इनके उपर बैठे अधिकारी भी कबीरधाम जिले में तबादले के इस नियम की खुले आम धज्जिया उड़ा रहे है अब देखना यह है की इस अधिकारी और कर्मचारी पर कवर्धा विधायक व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री कितने महरबान है क्या उप मुख्यमंत्री तबादले की नीति को इनके उपर लागू करते है या अन्य सासको की तरह मौन समर्थन करते है यह एक सवालिया निसान है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page