सावन उत्सव में समाज की एकता और संस्कृति की झलक, जिला सर्व सेन नाई समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा हुआ भव्य आयोजन
कवर्धा/लोहारा – सावन माह के पावन अवसर पर जिला सर्व सेन नाई समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा भव्य सावन उत्सव का आयोजन किया गया। यह सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम समाज की एकता, महिलाओं की सहभागिता एवं पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग संभाग अध्यक्ष श्री दिनेश मनहरण श्रीवास उपस्थित रहे। उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका और सांस्कृतिक आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सेन उषा श्रीवास ने की, जिनके नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर समाज के कई पदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे:
नगर पंचायत लोहारा की पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष लता श्रीवास
कोषाध्यक्ष सुरेखा श्रीवास,
सचिव निर्मला श्रीवास,
सह-सचिव सुमन सेन,
डाकेश्वर श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष, लोहारा)
विष्णु श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष, पंडरिया)
कपिल श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष, कवर्धा)
ब्लॉक अध्यक्ष तहसील श्रीवास (बोड़ला)
मोना सेन, बबीता श्रीवास (ब्लॉक अध्यक्ष, लोहारा)
संतोष श्रीवास, अश्वनी श्रीवास, महेंद्र श्रीवास (जिला सचिव)
राजेश श्रीवास, मनहरण सेन, रीना श्रीवास, विनायक श्रीवास, वैष्णवी श्रीवास भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में सावन के गीतों, पारंपरिक नृत्यों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज की बहनों और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में समाज के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने सावन उत्सव की मस्ती और भक्ति में भागीदारी की।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता, महिलाओं की भागीदारी और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखना रहा, जिसमें जिला महिला प्रकोष्ठ की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी समाजजनों ने मिलकर एकता, सहयोग और सेवा भावना से समाज के विकास के लिए आगे बढ़ने का संकल्प लिया। आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।