Blog

जिले की शान बनी महिला नगर सैनिक रीना शर्मा, स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

जिले की शान बनी महिला नगर सैनिक रीना शर्मा, स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

कवर्धा। जिले की आन-बान-शान महिला नगर सैनिक सुश्री रीना शर्मा ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें राजनांदगांव लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे, पण्डरिया विधायक भावना बोहरा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र छवई द्वारा सम्मानित किया गया। वर्तमान में रीना शर्मा स्वामी विवेकानंद एकेडमी में ट्रेनर के रूप में कार्यरत हैं और अपने दायित्वों का निर्वहन अत्यंत लगन और निष्ठा के साथ करती हैं।

हाल ही में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर समाज कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती अभिलाशा पांडा ने भी उन्हें प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उनके सेवा कार्यों को समाज में अत्यंत सराहनीय माना गया है।

रीना शर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान और जिला स्तरीय स्वतंत्रता रनिंग में सक्रिय सहयोग दिया। अपनी ड्यूटी के बाद भी वह जिले के विभिन्न सामाजिक और जनहित के कार्यों में पूरे समर्पण और ईमानदारी से जुटी रहती हैं। उनके मजबूत इरादों और सेवा भाव के कारण लोग उन्हें जिले की “आयरन लेडी” के रूप में पहचानते हैं।

नगर सैनिक विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि रीना शर्मा हमेशा अपने माता-पिता, विभाग और जिले का नाम गौरवान्वित करती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page