पिपरिया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात, जमीन विवाद में बेटे ने पिता और फुफु की लोहे के सब्बल से हत्या
कवर्धा,पिपरिया। थाना पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंदौरी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि बेटे ने अपने ही पिता और फुफु की बेरहमी से हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार काठले (उम्र 38 वर्ष) का अपने परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर रामकुमार ने अपने पिता नरायण काठले एवं फुफु धरमीन बाई पर लोहे के सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना सूचक हरिचन्द्र काठले ने थाना पिपरिया पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर देहाती नालसी दर्ज कर अपराध क्रमांक 00/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इसके साथ ही देहाती मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रामकुमार काठले को हिरासत में लेकर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला जमीन बंटवारे से जुड़े पारिवारिक विवाद का परिणाम है। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।