सहसपुर लोहारा। कवर्धा जिले के लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सारी में एक किसान की धान आग में जलकर खाक हो गई,
जानकारी बता दे कि यह पूरी घटना ग्राम सारी की है,
दरसल ट्रैक्टर की ट्रॉली में धान लदे हुए थे, ट्राली लगभग एक एकड़ की रखी हुई थी धान किसी अज्ञात कारण के चलते धान की फसल जलकर खाक हो गई है,
किसान ग्राम सारी के निवासी भगोली साहू की है,
रात करीबन तीन बजे आग लगने की घटना बताई जा रही है, जब सुबह किसान ट्राली से धान को खाली करने पहुंची तो वह रखी धान जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी, किसान सहित ग्रामीणों में हड़कम सा मच गया तत्काल पुलिस को सूचना दी गई
घटना स्थल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचते तक पूरा धान जलकर राख हो गया था
किसान भगोली साहू को लाखो रुपए का हुआ नुकसान हो गया है,इस अप्रिय घटी घटना से किसान तथा किसान के परिवार दुखी एवं हताश बैठे हुए है,
फिलहाल आग कैसे लगी किस कारण वस लगी है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है,फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है,जांच स्पष्ट होने पर ही पता चल पाएगा कि किस कारण से लगी आग हमारे देश की सबसे मेहनती इंसान है तो वह है अन्नदाता किसान,जो अपने खून पसीने को त्याग दिन रात अपने फसल की पैदावार देख रख में जुटे होते है,जब किसानों की मेहनत में कुछ अर्चन आ जाती है तो उनकी सालों की कमाई व्यर्थ रूप में चला जाता जाता,इसी किसानों की बात को ध्यान रख हमारे शासन किसानों के प्रति कई अहम योजना भी चलाई जा रही है जो किसानों की संकट की घड़ी में भरपूर काम आ जाए,
अब इस बात को लेकर चर्चा में है कि क्या इस किसान की जली हुई फसल की सुनवाई तथा मुवावजा मिल पाती है या फिर नहीं