कवर्धापंडरियालोहारासहसपुर लोहारा

निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा बनी जीवनदायिनी – रास्ते में ही जन्मा नवजीवन, माँ और शिशु सुरक्षित

 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा बनी जीवनदायिनी – रास्ते में ही जन्मा नवजीवन, माँ और शिशु सुरक्षित

कवर्धा/पंडरिया। कहा जाता है कि जब हमारी सेवाएं किसी के जीवन में नई खुशियाँ लेकर आती हैं, तो उस संतुष्टि और आनंद को शब्दों में बयां करना कठिन हो जाता है। ऐसी ही प्रेरणादायी और गौरवपूर्ण घटना हाल ही में सामने आई, जब पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा ने एक परिवार की जिंदगी में खुशियों की सौगात दी।

ग्राम- रगरा निवासी बहन माहेश्वरी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस सेवा से संपर्क किया। तत्काल एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और उन्हें अस्पताल ले जाया जाने लगा। इस दौरान रास्ते में ही माहेश्वरी ने एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दिया। सौभाग्य से माँ और शिशु दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर उपलब्ध कराई गई आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा कितनी महत्वपूर्ण होती है।

इस सेवा को संचालित करने वाले जनसेवक ने कहा कि “हमारी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का मकसद ही यही है कि हर ज़रूरतमंद तक आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुँचे और जीवन बचाया जा सके। जब किसी की जान बचती है या नए जीवन का जन्म होता है, तो यही हमारे प्रयासों का सबसे बड़ा पुरस्कार होता है।”

गौरतलब है कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 8 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवाएँ संचालित हो रही हैं। इन सेवाओं के माध्यम से न केवल दुर्घटना पीड़ितों और गंभीर रोगियों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है, बल्कि गर्भवती महिलाओं को भी समय पर सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इस सेवा ने ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में एक बड़ी राहत दी है। जहाँ पहले आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को समय पर अस्पताल नहीं मिल पाता था, वहीं अब यह एम्बुलेंस सेवा जीवनरक्षक साबित हो रही है।

निःस्वार्थ भाव से संचालित यह एम्बुलेंस सेवा आज सैकड़ों परिवारों के लिए आशा और सहारा बन चुकी है। भविष्य में भी यह सेवा अनगिनत जरूरतमंदों तक राहत और जीवन बचाने का कार्य करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page