“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन
लोहारा/चारभाठा। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” पखवाड़ा के तहत विधायक श्रीमति भावना बोहरा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार तुर्रे के मार्गदर्शन पर ग्राम बाजार चारभाठा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 12 यूनिट रक्तदान किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीएमओ लोहारा डॉ. योगेश साहू, डॉ. सतीश शर्मा एवं उनकी टीम, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-12 श्री रोशन दुबे, श्री विनोद चंद्रवंशी (RMA), श्री सुरेश ठाकुर (BETO), श्री जयराम भूआर्य (SPS), चंद्रप्रकाश सिंह (RHO), हेमराज साहू, ईश्वर चंद्रा, घनश्याम चेरवा, मंडल महामंत्री धरमपाल कौशिक, जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री युवराज सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं सभापति श्री सुदर्शन कुम्भकार, सरपंच श्री शिवम कुम्भकार एवं श्री सुदेश सिंह उपस्थित रहे।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिन प्रशिक्षक श्रीमति शशि झा, मितानिन कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और सक्रिय सहयोग दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने रक्तदान को “महान दान” बताते हुए कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है और यह सबसे बड़ा मानवीय सेवा कार्य है। आयोजन में शामिल सभी दाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जनजागरूकता बढ़ाने और सेवा भाव को प्रोत्साहित करने का माध्यम हैं।





