कवर्धा। कबीरधाम जिले में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक छेड़छाड़ मामला आया सामने आदिवासी युवती को देर रात सुनसान इलाके में लेकर जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म,
युवती से मिली जानकारी के अनुसार”
पीड़ित युवती अपने परिचित दोस्त के घर में रात में ठहरी हुई थी,जिनसे किसी बात को लेकर दोनों में बहस लड़ाई शुरू हो गई,विवाद के बाद पीड़ित युवती देर रात अकेली घर से बाहर निकलकर चल रही थी,कुछ समय के बाद उनके साथी युवती के पास आ गई,

जानकारी के अनुसार”
युवती के दोस्त युवक के कुछ परिचित लोग कार से पीड़ित युवती के पास उसे बैठकर ले गया,
पीड़ित युवती का गंभीर आरोप है कि कवर्धा रायपुर रोड स्थित महेंद्र शोरूम के पास कार में उनके हे परिचित लोगो ने कार में सामूहिक बलात्कार किया है,दुष्कर्म करने के बाद उन्हें कवर्धा बस स्टैंड के पास छोड़ कर कार में बैठकर सभी आरोपी फरार हो गए,जैसे तैसे पीड़ित युवती ने जान बचाकर,कवर्धा कोतवाली थाना में अज्ञात लोगों के खिलाओ रिपोर्ट दर्ज कराई,पुलिस द्वारा पीड़ित युवती की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गंभीरता देख तत्काल आरोपियों की पता तलाशी जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों के तलाश की जा रही है,,तथा पीड़ित युवती को मुलायजा के लिए जिला अस्पताल लाया गया,इस घटना के बाद आदिवासी समाज के लोग तथा अन्य राजनीतिक दलों ने अस्पताल में हंगामा मचाते जमावड़ा लगा दिया गया





