थाना सिंघनपुरी जंगल की कार्यवाही – स्थाई वारंटी एवं सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार
कवर्धा। कबीरधाम जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने माननीय जेएमएफसी न्यायालय दुर्ग के आदेश के तहत स्थाई वारंटी छबिलाल साहू (पिता गोकरन साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी कोयलारी, थाना सिंघनपुरी जंगल) को गिरफ्तार किया है। छबिलाल साहू ग्राम कोयलारी के सरपंच का प्रतिनिधि है और पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहा है।
माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट के तहत छबिलाल साहू पर चोलामंडलम मामले में कार्रवाई की जा रही थी। वह लगातार अपनी उपस्थिति छुपा रहा था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र कुमार बघेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान ने प्रधान आरक्षक सोनी रोहित साहू (377), आरक्षक केंद्र जांगड़े (509), आरक्षक संदीप शुक्ला (487) की टीम गठित की।
टीम द्वारा आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई। आज दिनांक 10-12-2024 को ग्राम कोयलारी में दबिश देकर छबिलाल साहू को गिरफ्तार किया गया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।