क्राइमकवर्धा पुलिसछत्तीसगढ़जिला कलेक्टरजिला पंचायतबड़ी खबर

कवर्धा ट्रैफिक अलर्ट: आज कलेक्ट्रेट घेराव के चलते कई मार्ग रहेंगे बंद, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कवर्धा ट्रैफिक अलर्ट: आज कलेक्ट्रेट घेराव के चलते कई मार्ग रहेंगे बंद, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कवर्धा। 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को गोंडवाना समाज एवं भीम आर्मी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय कवर्धा के घेराव कार्यक्रम के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। पुलिस विभाग ने आम नागरिकों और व्यापारियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी एवं विशेष अपील जारी की है।

यातायात के लिए बंद रहने वाले प्रमुख मार्ग —

1. आदिवासी मंगल भवन से दुर्गावती चौक मार्ग के ठीक पहले तक

2. राजमहल रोड – दुर्गावती चौक से राजमहल कॉलोनी मोड़ के पहले तक

3. करपात्री स्कूल के मुख्य द्वार के सामने

4. मंगल भवन से पीजी कॉलेज मार्ग जाने वाला रास्ता

5. अम्बेडकर चौक के पास

पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन मार्गों से होकर न गुजरें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। ट्रैफिक बाधित होने की संभावना को देखते हुए नागरिक अपनी यात्रा की योजना समय पूर्व बना लें। साथ ही पुलिस प्रशासन ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी के सख्त इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अव्यवस्था की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की गई है।

व्यापारियों और दुकानदारों के लिए विशेष अपील —

भीड़ नियंत्रण और बैरिकेडिंग के कारण इन प्रभावित मार्गों पर स्थित दुकानों और ठेलों/गुमठियों की आवाजाही में बाधा रहेगी। इस पर पुलिस प्रशासन ने कहा है—

1. प्रभावित मार्गों पर स्थित दुकानदार कल अपनी दुकानें बंद रखें।

2. ताजा और कच्चे माल की तैयारी पूर्व में कर लें, ताकि नुकसान न उठाना पड़े।

3. यदि कोई दुकानदार चेतावनी के बावजूद दुकान खोलता है और नुकसान होता है, तो उसकी जवाबदारी स्वयं दुकानदार की होगी।

पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या नुकसान की स्थिति न बने।

— कवर्धा पुलिस प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक एवं सुरक्षा सलाह

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page