ग्राम दनियाखुर्द में गौवंश एवं भैंसवंश को निःशुल्क एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) टीकाकरण किया गया
कबीरधाम, सहसपुर लोहारा। तहसील सहसपुर लोहारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम दनियाखुर्द (PAIW) में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पशु चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में गौवंश एवं भैंसवंश के लिए निःशुल्क एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) टीकाकरण अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत पशु मालिक श्री श्यामलाल पटेल (PAIW) द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सैकड़ों मवेशियों को टीका लगाया गया। यह टीकाकरण पशुओं को खुरपका-मुंहपका जैसी संक्रामक बीमारी से बचाने के उद्देश्य से किया गया, जिससे पशुधन स्वस्थ रहे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो सके।
इस अवसर पर ग्राम कोटवार पुत्र लुकेश्वर दास सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे और उन्होंने इस सराहनीय पहल का स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रमों से पशुपालकों को काफी राहत मिलती है, क्योंकि यह बीमारी फैलने पर भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाती है।
पशु चिकित्सा विभाग ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का समय-समय पर टीकाकरण कराएं, ताकि किसी भी महामारी की स्थिति से बचा जा सके।
ग्राम दनियाखुर्द में श्यामलाल पटेल द्वारा गौवंश को PAIW टीका लगाते हुए ग्रामीण सहयोग करते नजर आए।






