ग्राम सोनपुरी की सीसी सड़क की खुली पोल – घटिया निर्माण से कुछ ही दिनों में उखड़ी सड़क, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
सहसपुर लोहारा। जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम सोनपुरी (ग्राम पंचायत रामेहपुर) में प्राथमिक शाला भवन से मुख्य मार्ग होते हुए पीपल झाड़ तक निर्मित सीसी रोड की हकीकत अब सामने आ गई है। चार लाख रुपये की स्वीकृति राशि से गौण खनिज मद (ग्राम पंचायत स्तर) अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति क्रमांक 2488, दिनांक 19 अगस्त 2024 के तहत बनाए गए इस कार्य में भारी लापरवाही उजागर हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण सड़क कुछ ही दिनों में टूट-फूट गई है। वर्तमान में सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं और किनारों पर कचरा व झाड़ियां फैल गई हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की खुलकर अनदेखी की गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित तकनीकी सहायक श्री सुमन मोहिले द्वारा न तो निर्माण कार्य की उचित निगरानी की गई और न ही गुणवत्ता परीक्षण। क्षेत्रवासियों ने तकनीकी सहायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस कार्य की जांच निष्पक्ष रूप से नहीं हो पाएगी, क्योंकि इसमें “ओहदे के अनुसार चढ़ावा” दिए जाने की चर्चा गांव में जोरशोर से हो रही है। वहीं, तकनीकी सहायक श्री सुमन मोहिले पर यह भी आरोप है कि वे अपने को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का करीबी बताकर ग्रामीणों को डराने-धमकाने का कार्य करते हैं।
जनधन की इस बर्बादी ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस बार भी मामले को रफा-दफा किया गया, तो यह भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण देने जैसा होगा।





