Blogसहसपुर लोहारा

राजा खड़ग राज कुमार सिंह ने बच्चों को बाटा बैग और खेल कूद की सामग्री 

राजा खड़ग राज कुमार सिंह ने बच्चों को बाटा बैग और खेल कूद की सामग्री 

सहसपुर लोहारा।  सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा खड़ग राज सिंह ने आदिवासी बालक आश्रम बोड़ला पहुंच कर वहां अध्ययनरत बच्चों को स्कूलबैग, ड्रेस एवं खेल सामग्री वितरित किया। राजा खड़गराज कुमार सिंह सेवा संस्थान के माध्यम से वितरित यह सामग्री को पाकर बच्चे खासे खुश नजर आये बच्चों को ख़ुशी इस बात की भी थीं की वो राजा खड़ग राज सिंह को पास से देख रहे है और उनसे बात कर रहे है। इस अवसर पर राजा खड़गराज सिंह ने बच्चों से बात करते हुए कहा की अच्छे से पढ़ाई करे मन लगा के पढ़ाई करे ताकि आप जीवन में सुखमय जीवन व्यतीत कर सके साथ खेल कूद भी करे ताकि आपका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके। आदिवासी बालक आश्रम बोड़ला में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की रहने की व्यवस्था है वहां उपस्थित संस्था के शिक्षकों से चर्चा करते हुए राजा खड़ग राज सिंह ने कहा की आपके पास बहुत ही कमजोर, गरीब, आभावग्रस्त, अशिक्षित परिवार के बच्चे अपना भाग्य बदलने यहां पहुँचे है।

IMG 20251118 WA0038

अतः आप सब भी पूरी ईमानदारी से प्रयास करके इन बच्चों का भाग्य बदल सकते है जिससे ये समाज की एवं विकास की मुख्यधारा में ये शामिल होकर आगे बढ़ सके। इसके साथ ही राजा खड़ग राज सिंह ने शिक्षकों को कहा की वो उसके लायक जो भी काम हो उसे अवश्य बतायेगे। राज परिवार सहसपुर लोहारा के द्वारा समाज के वंचित, पीड़ित, विकास की धारा में पिछड़ चुके वर्ग की सहायता के लिए राजा खड़गराज कुमार सिंह सेवा संस्थान का निर्माण किया गया जिससे वंचित, गरीब समाज के लोगो को इसका फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page