सेमरिया में गीता जयंती पर बच्चों को मिली ज्ञान की सौगात।
सहसपुर लोहारा। आज गीता जयंती एवं मार्गशीर्ष एकादशी के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सेमरिया में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरपंच संघ लोहारा के अध्यक्ष रूपेश कौशिक द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को श्रीमद्भगवद् गीता का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आध्यात्मिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों का विकास करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चे उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और उन्होंने गीता के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
रूपेश कौशिक ने कहा कि श्रीमद्भगवद् गीता जीवन का मार्गदर्शन करने वाली दिव्य पुस्तक है, जो हर आयु वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों को गीता का अध्ययन कर जीवन में सकारात्मक विचार एवं सदाचार को अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को गीता के महत्व और उसके उपदेशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गीता मनुष्य को कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की शक्ति प्रदान करती है।
इस अवसर पर ग्रामीणजन, स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सरपंच संघ लोहारा के इस प्रेरणादायी कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों में प्रसाद वितरण कर गीता जयंती का उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।





