जिले के दिव्यांगजनो की अद्भुत प्रतिभा व क्षमता है अनुकरणीय-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम संपन्न
कवर्धा। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी, कवर्धा में दिव्यांगजनों के सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी दिव्यांगजनों को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा सहित कुल 10 दिव्यांग खिलाड़ियों एवं प्रतिभावान दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यागजनों को विभिन्न सहायक उपकरण भी वितरित किए गए, जिनमें 7 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, 1 को हाथ से चलने वाली ट्रायसाइकिल, 1 को वॉकर, 1 को बैसाखी तथा 12 दृष्टिबाधित बच्चों को श्वेत छड़ी प्रदान की गई। दिव्यांगजनों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि जिले के दिव्यागजनों में अद्भुत प्रतिभा, क्षमता और आत्मविश्वास है, जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक दिव्यांगजन तक शासन की सभी सुविधाएँ पहुँचे। आज प्रदान किए गए सहायक उपकरण उनके दैनिक जीवन को और अधिक स्वावलंबी एवं सुगम बनाएंगे। इस अवसर पर दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों द्वारा भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। विकासखंड पंडरिया के ग्राम सोढ़ा से आए दृष्टिबाधित शिक्षक श्री नंदकुमार चंद्रवंशी द्वारा कविता वाचन किया गया, जिसकी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती अभिलाषा पंडा ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर निज सहायक सांसद श्री गजराज सिंह, श्री गनपत बघेल, श्रीमती सतविंदर पहुजा, श्री संजय मिश्रा, श्री राजेंद्र शर्मा, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी के अधीक्षक श्री देवकुमार कौशिक सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





