सुदर्शन कुंभकार बने जिला अध्यक्ष
कुंभकार समाज जिला कार्यकारी बैठक रेंगाखार में सम्पन्न
कवर्धा, छत्तीसगढ़। कबीरधाम जिले में छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज पं. क्र 1322 का जिला स्तरीय कार्यकारी बैठक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। बैठक में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठजन तथा बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को सशक्त बनाना एवं समाजहित के मुद्दों पर चर्चा करना रहा।
कार्यकारी बैठक के दौरान रेंगाखार में पूर्व में आयोजित कार्यकारी बैठक की जानकारी साझा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सालिक कुंभकार ने अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के पश्चात नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया, जिसे उन्होंने प्रदेश हेमलाल कौशिक प्रदेश महामंत्री को सौंपा था।
कार्यकारी बैठक में संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई। उपस्थित समाजजनों की सहमति से निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं—
नवनियुक्त जिला पदाधिकारी:
1. अध्यक्ष – सुदर्शन कुंभकार
2. उपाध्यक्ष – सुनील कुंभकार
3. सचिव – सालिक कुंभकार
4. कोषाध्यक्ष – महादेव कुंभकार
5. सह सचिव – जितेंद्र कुंभकार
6. प्रांतीय प्रतिनिधि – रवि कुंभकार
7. सलाहकार – अशोक कुंभकार
इसके साथ ही समाज के सक्रिय सदस्यों चमरू कुंभकार, उत्तम कुंभकार एवं गजानंद कुंभकार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित जिला महासभा के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। महासभा की रूपरेखा, तैयारी, समाजजनों की सहभागिता तथा समाज के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीर मंथन हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों ने पूर्व जिला अध्यक्ष सालिक कुंभकार के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया और नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बैठक में प्रमुख रूप से
हेमलाल कौशिक (प्रदेश महामंत्री), जय प्रकाश कुंभकार (प्रदेश कोषाध्यक्ष), ऋषिकांत कुंभकार (युवा प्रकोष्ठ उप महामंत्री), लक्ष्मण कुंभकार (प्रदेश सदस्य) सहित अन्य गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।




