Blogछत्तीसगढ़

हड़ताल स्थल से सेवानिवृत्त पंचायत सचिव को दी गई भावभीनी विदाई

हड़ताल स्थल से सेवानिवृत्त पंचायत सचिव को दी गई भावभीनी विदाई

सहसपुर लोहारा, कबीरधाम। जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के पंचायत सचिव श्री नरेश दुबे 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई सहसपुर लोहारा द्वारा हड़ताल स्थल पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी व सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

IMG 20250403 WA0059

गौरतलब है कि 17 मार्च से पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। सरकार द्वारा ‘मोदी गारंटी’ के नाम पर दिए जा रहे आश्वासनों से पंचायत सचिवों में आक्रोश है। संगठन का कहना है कि सरकार की नीतियां समझ से परे हैं।

पेंशन के अभाव पर गहरी नाराजगी

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पंचायत सचिवों की वर्षों की सेवा के बाद भी उन्हें पेंशन जैसी कोई सुविधा नहीं मिलती, जबकि एक दिन के लिए विधायक या मंत्री बनने पर आजीवन पेंशन, मेडिकल व प्रशासनिक सुविधाएं मिलती हैं। 30 से 35 वर्षों तक सेवा देने के बावजूद पंचायत सचिवों को पेंशन तक की पात्रता नहीं दी जाती।

संघ ने रखी पंचायत सचिवों की मांग

पंचायत सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रवि शुक्ला ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त श्री नरेश दुबे के सुखमय भविष्य की कामना की और उन्हें संघ की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष श्री नीमा लाल जंघेल सहित कुल 92 पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

संघ ने सरकार से मांग की कि पंचायत सचिवों को भी सम्मानजनक पेंशन व अन्य सुविधाएं दी जाएं। संगठन का कहना है कि यह लड़ाई अधिकारों की है और इसे लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page