सुतियापाट बांध के समीप जल संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए बैरियर से टकराकर एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सहसपुर लोहारा। सुतियापाट बांध के समीप जल संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए बैरियर से टकराकर एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया जिन्हें तत्काल समुदायिक चिकित्सालय सहसपुर लोहारा में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बामी के समीप सुतियापाट मध्यम सिंचाई परियोजना बांध के समीप सड़क में जल संसाधन विभाग द्वारा बैरियर लगाया गया है बैरियर की ऊंचाई इतनी कम है कि आए दिन बैरियर से टकराकर कई लोग घायल हुए हैं। वही आज एक युवक का बैरियर से टकरा जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि सुतियापाट बाध देखने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के ग्राम डूमरडीह के मनोहर नेताम उम्र – 28 वर्ष मोटरसाइकिल में अपने एक अन्य साथी के साथ बांध देखने आया था, इसी बीच वह बैरियर में टकरा गया जिसके कारण युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है जिसके कारण वह घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी सिंघनपुरी जंगल थाने में दी गई पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण करा शव उनके परिजनों को सौप दी। पुलिस विवेचना जारी है। न इस घटना के पश्चात ग्राम बामी सहित आसपास के ग्रामीणों में जल संसाधन विभाग के खिलाफ जन आक्रोश पनपते जाज रहा है विभाग की लपरवाही के चलते आए दिन दुर्घटनाएं श हो रही है।