किसान के साथ गंदा गंदा गाली गलौज करते पटवारी का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल
लोहारा ब्लॉक के हल्का नंबर 15 कुरुवा का मामला
सहसपुर लोहारा। कवर्धा एक और जहां कबीरधाम जिला कलेक्टर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं सीधा जनता के बीच जाकर उनके समस्या का हल कर रहे हैं लगातार अधिकारी कर्मचारियों का मीटिंग कर आमजन आवेदक के साथ व्यवहार पूर्वक अच्छे से पेश आए लेकिन अगर कबीरधाम जिले में देखा जाए तो साहब कहीं नहीं सुन रहे हैं उनके अधिकारी कर्मचारी कई मामले सोशल मीडिया में चलते आ रहे हैं देखा जाए तो अभी एक-दो दिन से सोशल मीडिया में एक पटवारी हल्का नंबर 15 जिसका ऑडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जो कुरुवा निवासी बाबूलाल साहू के साथ गंदा-गंदा गाली गलौज एवं झूठा केस में फंसाने की धमकी दिया जा रहा है जिसका शिकायत किसान ने तहसील लोहारा में लिखित में किया है वही ऑडियो सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है खबर लिखते तक पटवारी के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है क्या जिला प्रशासन जान के भी अनजान बन रहे हैं या पटवारी के ऊपर कारवाई नहीं करना चाहते वही बाबूलाल साहू का कहना है तो अपने जमीन की समस्या को लेकर पटवारी को फोन किए थे लेकिन पटवारी द्वारा सीधा गाली गलौज झूठा केस में फसाने की धमकी दिया गया जिससे बाबूलाल साहू जो की एक किसान है वह डर गया और लोहारा तहसीलदार पास लिखित में शिकायत किया वहीं हमने इस संबंध में पटवारी सुरेश तारान से संपर्क करना चाह जानकारी के लिए लेकिन उसे संपर्क नहीं हो पाया।