अवनी पांडेय ने 95% अंकों के साथ रचा इतिहास, नगर में खुशी की लहर
सहसपुर लोहारा (कबीरधाम)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा होते ही नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। विवेकानंद शिशु मंदिर की प्रतिभावान छात्रा कु. अवनी पांडेय ने 95% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय ही नहीं, अपितु संपूर्ण नगर गौरवान्वित हुआ है।
कु. अवनी पांडेय, शिक्षक श्री सुधीर पांडेय एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निधि पांडेय की सुपुत्री हैं। प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रही अवनी ने सभी विषयों में विशेष योग्यता अर्जित कर यह सिद्ध किया कि समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. हेमंत साहू, पार्षद श्री दिवाकर डडसेना सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण एवं समस्त विद्यालय परिवार ने अवनी को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सभी ने कहा कि अवनी की सफलता आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
विद्यालय में विशेष रूप से अवनी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई जा रही है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उनकी हौसला अफजाई करेंगे।