संत शिरोमणि कबीरदास जी की जयंती पर ग्राम कारेसरा में प्राकट्य उत्सव का भव्य आयोजन, भावना बोहरा ने की सहभागिता
सहसपुर लोहारा। ग्राम कारेसरा में संत शिरोमणि कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर भव्य सद्गुरु कबीर प्राकट्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी भावना बोहरा भी कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित हुईं।
भावना बोहरा ने इस पावन अवसर पर संत कबीरदास जी की पूजा-अर्चना कर उनके दिखाए गए सत्य, प्रेम, करुणा और समरसता के सद्मार्ग को स्मरण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली, समृद्धि और सामाजिक सौहार्द्र की कामना करते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को संत कबीरदास जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संदेश दिया।
भावना बोहरा ने कहा कि — “संत कबीरदास जी के उपदेश आज भी समाज के हर वर्ग, हर आयु वर्ग के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनके दोहे और शिक्षाएं मानवता को अंधविश्वास, जातिवाद, भेदभाव और आडंबर से दूर कर सच्चे मानव धर्म की ओर अग्रसर करती हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य सदस्य एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। सभी ने संत कबीरदास जी के जीवन, उनके उपदेशों और उनके द्वारा दिखाए मार्ग का स्मरण करते हुए समाज में आपसी प्रेम, सद्भावना और एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में भावना बोहरा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम कारेसरा के समस्त समाजजनों एवं आयोजक समिति को बधाई व शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज को मार्गदर्शन देने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि संत कबीरदास जी भारतीय संत परंपरा के महानतम समाज सुधारकों में से एक रहे हैं। उनके दोहे और उपदेश आज भी पूरी मानवता के लिए पथ प्रदर्शक हैं।