कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़बड़ी खबरलोहारासहसपुर लोहारा

ग्राम दैहानडीह में 73.20 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न

ग्राम दैहानडीह में 73.20 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न

सहसपुर लोहारा, कवर्धा| ग्राम दैहानडीह में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी की अनुशंसा पर कुल 73.20 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष आदरणीय श्री ईश्वरी साहू जी उपस्थित रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यों की शुरुआत की गई:

रिटर्निंग वाल निर्माण – 49 लाख रुपये

सामुदायिक भवन निर्माण – 9.97 लाख रुपये

हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण – 7.73 लाख रुपये

सामुदायिक भवन (कबीर कुटी के पास) – 6.50 लाख रुपये

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में साजा/लोहारा मंडल अध्यक्ष श्री लालाराम साहू, मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रदीप वैष्णव, महामंत्री श्री सोहन शिवोपासक, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेमंत साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री अशोक पटेल, जनपद सदस्य श्री गणेश मरकाम सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पार्षदगण, शक्ति केंद्र प्रभारीगण, और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और ग्रामीणों में विकास कार्यों को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। ग्राम के वरिष्ठजन एवं मार्गदर्शक श्री दयालु पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page