BREKING NEWSBlogकबीरधामकवर्धाबड़ी खबर

बड़ी खबर: रानीदहरा जलप्रपात में बड़ा हादसा : बाइक सहित बहे दो युवक, एक का शव बरामद, एक लापता

रानीदहरा जलप्रपात में बड़ा हादसा : बाइक सहित बहे दो युवक, एक का शव बरामद, एक लापता

कवर्धा। कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानीदहरा जलप्रपात में रविवार दोपहर अचानक आई तेज बारिश ने बड़ा हादसा कर दिया। जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद जलप्रपात के आसपास तेज बारिश के चलते पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिसमें दो लोग बाइक सहित बह गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया।

IMG 20250720 WA0013

हादसे में मृतक की पहचान मुंगेली निवासी नरेंद्र पाल पिता औतार सिंह, उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। उनका शव झरने से करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। वहीं, दूसरे व्यक्ति को समय रहते ग्रामीणों ने बचा लिया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

IMG 20250720 WA0015

इसके अलावा एक अन्य घटना में मुंगेली से घूमने आई 30 लोगों की टीम के एक युवक के लापता होने की भी सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह युवक ऊपर झरने की ओर गया था और उसके बाद से दिखाई नहीं दिया है।

हादसे की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चांड पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और एनडीआरएफ की टीम भी सर्च ऑपरेशन में जुटी है। हालांकि शाम ढलने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह फिर शुरू करेगी।

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि मानसून के दौरान जलप्रपात और नालों के पास जाने से बचें।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page