सूरजपुरा मोड़ के पास सड़क हादसा, युवक की मौके पर ही मौत
सहसपुर लोहारा। कबीरधाम जिले के सूरजपुरा और वीरेन्द्र नगर के बीच सूरजपुरा मोड़ के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवकुमार पटेल, पिता कन्हैया पटेल, निवासी जरहाटोला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार पटेल अपने खेत के लिए दवाई लेने खमरिया गया था। दवाई लेकर आधी रात वापस लौटते समय सूरजपुरा मोड़ के पास उसकी दुर्घटना हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार शव मिट्टी पर पड़ा हुआ था और मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। शव के पास ही एक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई मिली, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 09 D 6070 बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।




