कवर्धाकबीरधामशाला प्रवेश उत्सवसहसपुर लोहारा

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव खोलवा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न

 

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव खोलवा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न

खोलवा, सहसपुर लोहारा। शैक्षणिक सत्र 2025 का विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव विकासखंड स. लोहारा के प्राथमिक/माध्यमिक शाला खोलवा में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू थे, जबकि अध्यक्षता जनपद सदस्य श्रीमती आशा रामगोपाल नेताम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत खोलवा की सरपंच श्रीमती गैंदी रूपेंद्र धुर्वे, उपसरपंच श्री रूपसिंह साहू, पूर्व सरपंच व सोसायटी अध्यक्ष श्री अघनलाल साहू, एसएमसी अध्यक्ष श्री चैनसिंह साहू, श्री नरेश साहू, श्री रूमलाल साहू सहित अन्य गणमान्यजन मंच पर उपस्थित रहे।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष भास्कर तथा बीआरसी श्री के. एल. साहू सहित क्षेत्र के समस्त पालकगण, जनसमुदाय, शिक्षकगण, संकुल समन्वयक, प्राचार्य व प्रधान पाठकगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

IMG 20250618 WA0076

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना व माल्यार्पण से हुआ। मंच का संचालन श्री विनोद श्रीवास्तव एवं श्री खिलेंद्र साहू, व्याख्याता द्वारा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। अतिथियों का गुलाल, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक कर पुस्तकें, गणवेश वितरण किया गया एवं उन्हें मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। सभी अतिथियों ने विद्यालय की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता, गुरुजनों और गाँव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री भास्कर ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की जानकारी संकुल समन्वयक खोलवा श्री एस. एल. मारकंडे द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page