मीना बाजार:कवर्धा में डिजनीलैंड मेला से बच्चे और युवा उठा रहे गर्मी की रात का लुत्फ़
कवर्धा। गर्मी मौसम में उमस व तापमान शारीरिक और मानसिक थकावट को दूर करने के साथ साथ आकर्षक मीना बाजार का शुभारंभ कवर्धा के सरदार पटेल मैदान पर नगर पालिका परिषद कवर्धा के पास किया गया है।
इससे इन दिनों बच्चों की स्कूली छुट्टियों और धूप की गर्मी का बढ़ता तापमान के कारण दिन में घर से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल भरा है। शाम को इन सभी मानसिक थकावट को दूर और मानसिक विकास में ताजगी लाने एक निर्धारित शुल्क सुविधा के साथ प्रमुख समानों का एक अनूठा संग्रह भी रखा गया है। जिसमें खादी शर्ट, जयपुरी स्कर्ट, क्रोशिया लेसवर्क, फैंसी टॉप, ज्वैलरी सहित मनोरंजन संसाधनों में आकाश झूला, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेकडांस, चांदतारा, टोरा टोरा, सलाम्बू झूला, मिनी ट्रेन, वाटर सेलर, और खाने पीने के गुणवत्ता युक्त तरह तरह की व्यंजनों का भी अनूठा बाजार है जहां बड़े शहरों का सुविधाएं उपलब्ध है।