शा.पू.मा.शाला बांधाटोला संकुल जरहाटोला, विकासखंड सहसपुर लोहारा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम।
शा.पू.मा.शाला बांधाटोला संकुल जरहाटोला, विकासखंड सहसपुर लोहारा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता शपथ जिसका उदेश्य ” स्वभाव स्वच्छता से संस्कार स्वच्छता ” के अन्तर्गत लिया गया जिसमें जनप्रतिनिधि के रूप में जनपद सदस्य श्री अशोक पटेल जी ने अपने उदबोधन में बच्चों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया. इस अवसर पर विधार्थियो के साथ पालक,अभिभावकों ने भी स्वच्छता सम्बन्धी शपथ ली. इस कार्यक्रम में एस एम सी सदस्य शिक्षा विद भगवान सिंह पटेल, कृष्णा पटेल, मनराखन ठाकुर, राजेंद्र पटेल पंच, ओमप्रकाश पटेल, हेमंत मानिकपुरी, प्रधान पाठक एवं स्टाफ के लोग उपस्थित थे.